न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर जिले में बिजली चोरी पकड़ने गए जूनियर इंजीनियर से गाली-गलौज कर मारपीट का मामला सामने आया है. किसी तरह कनिष्ठ अभियंता ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और थाने पहुंचे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
इस मामले को लेकर राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता लालमणि प्रजापति टीम के साथ विद्युत चोरी पकड़ने ग्राम थुरकी टोला बेलगवा पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान राजकुमार चंद्रवंशी के खेत में दो विद्युत पंप चलाए जा रहे थे. टीम ने इस संबंध राजकुमार से विद्युत कनेक्शन के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश न कर सका. ऐसे टीम अवैध रूप से विद्युत मोटर चलाए जाने पर पंचनामा की कार्रवाई कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- फरिश्ता बनकर पहुंची खाकी: शख्स को मौत के मुंह से खींच लाई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला
इस दौरान राजकुमार ने आवेश में आकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए कनिष्ठ अभियंता से गाली-गलौज करने के साथ ही डंडे से मारपीट करने लगा. मारपीट में जूनियर इंजीनियर के हाथ में चोट आई है. उन्होंने सहयोगी स्टॉफ के साथ में थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक