न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में हत्या के मामले में फरार आरोपी 4 साल बाद छत्तीसगढ़ से दबोचा गया है। युवक अपना नाम बदलकर जिंदगी गुजार रहा था। लेकिन पुलिस को भनक लगते ही उसे रायपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। मामला बिजुरी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, आरोपी साबिर अली ने 29 नवम्बर 2021 की रात खोंगापानी निवासी सुरेन्द्र बहादुर राय उर्फ दरबारी की हत्या कर दी थी। सरस्वती स्कूल के सामने मीट मार्केट में उसने वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद वह फरार हो गया और अपना नाम सुरेन्द्र विश्वकर्मा रखकर छत्तीसगढ़ में रह रहने लगा। इस दौरान उसने करीब 11 अपराध भी किए और जेल की हवा भी खाई।
थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि पैसों को लेकर उपजे विवाद में हत्या की थी। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी। उसे पकड़ने के लिए ADG ने 30 हजार के इनाम की घोषणा भी की थी। जिसके संबंध मे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के थानों मे जानकारी दी थी। साथ ही जिले के सीमा के थानों के थाना प्रभारियों से संपर्क कर इस संबंध मे जानकारी ली गई।
इस दौरान सूचना मिली की डोंगरगढ़ में एक चोरी के प्रकरण में बिलासपुर निवासी 32 वर्षीय सुरेन्द्र विश्वकर्मा मिला है, जिसका हुलिया और चेहरा हत्या फरार आरोपी साबिर से मिलता है। जांच में पाया गया कि वह रायपुर मे अपना नाम सुरेन्द्र विश्वकर्मा रखकर फरारी काट रहा था। डोंगरगढ़ थाना की सूचना पर 12 नवम्बर को आरोपी साबिर अली को डोंगरगढ़ उपजेल से वारंट मे लेकर थाना बिजुरी लाया गया।
पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, गृह भेदन के 11 से अधिक अपराध दर्ज हैं। आरोपी दुर्ग (छ.ग.) मे हुए चोरी के एक प्रकरण में सुरेन्द्र विश्वकर्मा के नाम से जेल जा चुका है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक