अजयारविंद नामदेव, शहडोल/ अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाली गालीबाज महिला आरक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। चेक प्वाइंट आरक्षक ऋतु शुक्ला का पत्रकारों से गाली गलौच का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद परिवहन विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। वहीं  Sub Inspector मीनाक्षी के खिलाफ भी विभाग जल्द एक्शन लेगा। 

दरअसल, बीते दिनों मामला सामने आया था कि अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर महिला आरक्षक वाहन चालकों से वसूली कर रही हैं। जिस पर कुछ पत्रकार पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। तभी आरटीओ चेक प्वाइंट आरक्षक ऋतु शुक्ला ने उन्हें देख लिया और उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी। साथ ही गाली गलौच कर डायल 100 में फोन करने की धमकी दी। साथ ही कहा कि महिला हूं, डायल 100 लगा दूंगी, ऐसी की तैसी हो जाएगी।  

वीडियो वायरल होते ही संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रशासन ग्वालियर ने महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया। परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने और विभाग से जुड़ी हुई शिकायतों के चलते गाज गिरी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m