राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी नेता कृष्ण घाडगे के आपत्तिजनक बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने आरिफ मसूद के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। वहीं अब भाजपा ने इस मामले पर कहा है कि प्रोपेगेंडा करने के बजाय वाणी पर संयम रखें।
बड़ी खबरः थाने के बैरक में बैठे मुंशी को बदमाश ने मारी गोली, मचा हड़कंप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि “भारत में कोई भी पाकिस्तान का समर्थक नहीं होना चाहिए। अगर किसी के बोलचाल और बातचीत से लोगों को ऐसा लगता है कि वह दुश्मन देश का पक्षधर है तो लोग उसके खिलाफ टिप्पणियां करते हैं।मध्य प्रदेश में कानून का राज है। यहां किसी जनप्रतिनिधि को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रोपेगेंडा बढ़ाने के लिए सुरक्षा की बात जैसा कुछ नहीं है। हम अपनी वाणी पर संयम रखें, कानून अपना काम करेगा।”
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को फिर धमकीः बीजेपी नेता ने बताया पाकिस्तानी एजेंट, दिग्विजय सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की
बता दें कि भोपाल में रविवार को पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए जहांगीराबाद चौराहा में मशाल यात्रा निकाली गई। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा घाडगे ने कहा, “भोपाल में पाकिस्तान के एजेंटों को अब हम अपनी जाति बता कर मारेंगे। विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों को यहीं मारा जाएगा। पाकिस्तान के एजेंट भोपाल में है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।” बीजेपी नेता का विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें