हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले के महू के बादगोंदा थाना क्षेत्र में आर्मी के ट्रेनी अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ मारपीट लूट और रेप की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ आ गया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने नहीं बल्कि सरपंच ने सरेंडर कराया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में सरपंच कहते हुए नजर आ रहे हैं अगर तुमने कुछ नहीं किया कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगड़ेगा, कोई तुम्हें नहीं मरेगा। गाड़ी में बैठो और थाने जाओ। इसी दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जो वीडियो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल पिछले दिनों बाद गोंडा थाना क्षेत्र के जाम गेट में आर्मी के दो ट्रेनिंग अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ मारपीट लूट और रेप की घटना सामने आई थी। पुलिस ने दावा किया था कि सभी आरोपियों को जंगल से आठ थाना प्रभारी की टीम ने पहुंचकर धर दबोचा है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के दावे की पोल खुल गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी सरपंच के माध्यम से सरेंडर कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं। डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी जंगल में छिपे थे, जिसे गिरफ्तार करने में ग्रामीणों और सरपंच की मदद ली है।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पर केस दर्ज: सम्मेलन के दौरान निगम परिसर में बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m