कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेना द्वारा सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में देशभर के 10 हज़ार से ज्यादा धावक शामिल हुए। सेंट्रल कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसएस गुप्ता ने धावकों को हरी झंडी दिखाई।

सूर्या हाफ मैराथन रिज रोड स्थित कोबरा ग्राउंड से शुरू हुई। मैराथन के जरिये सेना और सिविलियन्स रूबरू हुए। मैराथन में देश की अखंडता, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सद्भाव का संदेश देते धावक निकले। तीन किलोमीटर रन फ़ॉर फन में 400 प्रतिभागी शामिल हुए। इसी तरह पांच किलोमीटर मैराथन में 5 सौ पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। 10 किलोमीटर में 2 हज़ार धावक शामिल हुए। 21 किलोमीटर मैराथन में 250 प्रतिभागी शामिल हुए। दिव्यांग कैटेगरी में 50 बच्चों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में दीपक कुमार सक्सेना, कलेक्टर और जगत बहादुर सिंह अन्नु, महापौर भी शामिल हुए।

पुलिस वर्दी में खाट की बुनाईः एडीएम मैडम ने ड्यूटी कर रहे जवानों से बुनवाई खाट, वीडियो वायरल

सड़क पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामाः नशे में धुत महिला ने कलेक्टर बंगला के सामने पुलिस को छकाया

धर्म संसद में प्रदीप मिश्रा बोले- शास्त्रों और शस्त्रों का साथ बनाकर चलना होगा, राष्ट्र बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी

महापौर – जगत बहादुर सिंह अन्नु

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः 16 दिसंबर को इंदौर से “दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

कलेक्टर, दीपक कुमार सक्सेना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m