मुकेश सेन, टीकमगढ़/ सुधीर दंतोड़िया, भोपाल। टीकमगढ़ सांसद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कलेक्टर अवधेश शर्मा को पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 10 सितंबर को आशीष तिवारी को टीकमगढ़ में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. आशीष तिवारी को सांसद प्रतिनिधि के दायित्व से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.

बता दें कि सांसद प्रतिनिधि पर 7 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने का आरोप है. पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को 19 सितंबर को उसके साथ हुए गलत काम के बारे में बताया था. जिसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस थाने में आरोपी आशीष तिवारी की शिकायत की.

इसे भी पढ़ें- BJP सांसद प्रतिनिधि ने नाबालिग के साथ किया गंदा काम! पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज, वीरेंद्र खटीक ने दी ये सफाई

शिकायत में बच्ची की मां ने बताया की जब उसकी बच्ची घर के पास साइकिल चला रही थी, उसी दौरान आरोपी उसे बहलाकर फूसलाकर अपने घर ले गया और गलत काम किया. इतना ही उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी थी. हालांकि, इस मामले में आरोपी आशीष तिवारी फरार है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m