मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मूडरा बरवाय गांव में कथित तौर पर युवक गजराज लोधी को मल खिलाने के मामले में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने मूडरा गांव पहुंचे। वहां पीड़ित के घर पर ताला लगा मिला और एक गाय कई दिनों से भूखी-प्यासी बंधी पाई गई। ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने दिग्विजय सिंह को बताया कि युवक के साथ मारपीट और मल खिलाने की घटना सही है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल इस मामले में कार्रवाई नहीं की, बल्कि पीड़ित की मां के अचानक घर छोड़ने के बाद उन पर दबाव बनाया गया। परिवार का दावा है कि पुलिस आरोपी सरपंच के घर पर ही रुकी थी।
READ MORE: दर्दनाक हादसा: नाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत, मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई, गांव में छाया मातम
दिग्विजय सिंह ने पीड़ित युवक और उसके परिवार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के लिए मुंगावली थाने का रुख किया, लेकिन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के धारा 164 के बयान दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर निशाना साधा और कहा कि पुलिस केवल वही शिकायत दर्ज करती है, जिसमें वह खुद फरियादी बनती है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्रवाई भाजपा नेताओं के दबाव में की गई है। दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का गंभीर आरोप लगाया।
यह था पूरा मामला
अशोकनगर जिले के मुंगावली में आने वाले मूडरा गांव की यह घटना है। जहां 10 जून को रघुराज लोधी जनसुनवाई में पहुंचा था। जहां उसने गांव के सरपंच विकास यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मुझे राशन पर्ची नहीं दे रहा। जिसके कारण मेरा उससे विवाद हो गया और उसने मेरे भाई की मोटरसाइकिल रख ली। जब वह बाइक लेने गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मल खिलाया।
ऐसा हुआ खुलासा
ये मामला तब सामने आया जब गजराज लोधी ने जीतू पटवारी को मल खिलाने की बात बताई, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह किया, जिसमें प्रदेश भर के नेताओं ने हिस्सा लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें