
मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बाल-बाल बचे गए. क्योंकि देवी दर्शन कर सीढ़ियों से उतरने के दौरान सीढ़ियां टूट गई. यह घटना जिला प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है. हालांकि, सीएम को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
यह घटना मुंगावली तहसील स्थित करीला मेले की है. बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव करीला माता मंदिर पहुंचे थे. दर्शन करने के बाद जब सीएम सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी अचानक लोहे की सीढ़ियां टूट गई. जिस पर सीएम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- गेर के ‘जोश’ में नहीं खोया ‘होश’: हजारों लोगों के बीच में फंसी एंबुलेंस, फिर जो हुआ…, छा गए ‘इंदौरी’ देखें Video
दरअसल, अधिक लोगों का एक साथ दबाव सीढ़ियों को सहन नहीं कर पाया और वह टूट गई. इस घटना के बाद जब कलेक्टर सुभाष द्विवेदी से इस मामले में जवाब देने की कोशिश की गई, तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब देने से बचते हुए मामले को टालने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें- दो बहनों के अपहरण का मामला: आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, परिजनों ने लगाया था धर्मांतरण और लव जिहाद का आरोप
बात दें कि करीला मेला एक धार्मिक मेला है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं. इस मेले में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन इस हादसे ने प्रशासन की तैयारी पर सवाल उठाए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें