मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. उनका आरोप है कि नर्स के गलत इंजेक्शन लगाने से बुजुर्ग महिला की जान चली गई. इस मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, दो दिन पहले मोती मोहल्ला की रहने वाली 65 वर्षीय शांति देवी को सांस की समस्या होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शविवार शाम को नर्स के इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद बुजुर्ग जान चली गई. फिर क्या था, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें- संपत्ति की लालच में हैवान बना भाई: बीच सड़क पर की बहन की पिटाई, बचाव में आई मां को भी नहीं छोड़ा, Video वायरल
जिला अस्पताल के डॉ. अरुण कुमार की मानें तो नर्स के फोन पर सूचना देने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे. मरीज की पल्स नहीं मिलने पर उन्होंने 15 मिनट तक सीपीआर दिया. लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद परिजनों ने गाली-गलौज की और नर्स से अभद्रता की. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- नेहरू मोंटेसरी स्कूल में बड़ा हादसा: करंट की चपेट में आए 3 मजदूर तीसरी मंजिल से गिरे, 1 की मौत, दो गंभीर घायल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें