मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत शनिवार को अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला न्यायालय परिसर में संविधान वाटिका लोकार्पण किया. साथ ही चीफ जस्टिस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया.

बता दें कि अशोकनगर जिला न्यायालय में प्रदेश का पहला संविधान वाटिका बनाया गया है. इस अवसर पर चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने कहा कि डॉ. आंबेडकर कोई नाम नही विचार हैं. महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता है तो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मॉर्डन भारत के राष्ट्रपिता हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरबार में बवाल: बर्खास्त शिक्षक ने पेट्रोल उड़ेलकर की आत्मदाह की कोशिश, जानिए किस बात से था नाराज

वहीं, पुलिसवालों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके पास जो एफआईआर है वो एक फाइल है पर सामने वाले की वो लाइफ है. इसलिए कोशिश करें की उनके साथ सही न्याय हो. बड़ा आदमी वो नहीं जो पद में बड़ा है. बल्कि बड़ा आदमी वो कहलाता है जिससे मिलने के बाद सामने बाला अपने जो छोटा न समझे.

इसे भी पढ़ें- महिला सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग को मारा थप्पड़, पुलिस कमिश्नर की हिदायत के बाद भी नहीं बदला रवैया, पीड़ित ने सुनाई आपबीती 

वाटिका की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां संविधान की प्रस्तावना के साथ लोग तस्वीरें खिंचवा सकते हैं. इसके अलावा वाटिका में देश के महापुरुषों के प्रेरक वचन भी उकेरे गए हैं. जहां विशेष बैठक व्यवस्था की गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H