मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह किसी से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कोई अपशब्द बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे। उन्होंने कहा कि सिंधिया हमारे क्षेत्र का गौरव हैं।
यह है पूरा मामला
यह मामला ईसागढ़ जनपद कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक से जुड़ा है। दो दिन पहले एसडीएम रचना शर्मा और जनपद सीईओ गौरीशंकर राजपूत की मौजूदगी में बैठक हुई थी। इसमें सचिव और रोजगार सहायक शामिल थे। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ने जनपद सीईओ को फोन किया। उन्होंने कहा कि सचिवों और रोजगार सहायकों को उनका संदेश सुनाया जाए।
READ MORE: जीतू पटवारी ने विदेश मंत्री पर लगाया देश की मुखबिरी का आरोप, पूछा- पाकिस्तान को क्यों दी हमले की जानकारी? सिंदूर पर बोले- MP में दर्जनों बहनों का हो रहा रेप
जनपद सीईओ ने फोन को स्पीकर पर माइक के पास रख दिया। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने सचिवों और सहायकों को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि विधायक या सांसद का आदमी भी काम नहीं करेगा तो उसे जूते मारे जाएंगे। इस बयान से नाराज होकर सचिवों और रोजगार सहायकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। वे सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर आदित्य सिंह ने उन्हें समझाकर वापस भेजा। लेकिन मंगलवार को सभी सचिवों और रोजगार सहायकों ने सामूहिक अवकाश का पत्र जारी कर दिया।
सीएम से की शिकायत
विधायक रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की है। इस मामले में अखबार की कटिंग के साथ सीईओ की लिखित शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। इसके बाद मुख्य सचिव को भी पूरी जानकारी दी। विधायक ने बताया कि मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें कलेक्टर और मुख्यमंत्री से जानकारी मिल चुकी है, जल्द फैसला लेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें