मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. जिले के झागर बमूरिया सहित आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों में आग लगने से किसानों की फसलें जल गई थीं. पहले 1500 बीघा फसल जलने की बात सामने आई थी. हालांकि, प्रशासन के सर्वे में 423 बीघा फसल के जलने की पुष्टि हुई है. बाकी खेतों में पहले ही फसल कट चुकी थी, केवल नरवाई में आग लगी थी. इससे किसानों को नुकसान नहीं हुआ.
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की. उन्होंने तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रभावित गांवों का दौरा किया. झागर बमूरिया गांव में उन्होंने किसानों से चर्चा की. मौके पर ही आरबीसी 6(4) के तहत मुआवजा प्रमाण पत्र वितरित किए. किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी कल आएंगे MP के आनंदपुर धाम: सीएम डॉ मोहन बोले- प्रधानमंत्री का दो माह में पुन: प्रदेश आगमन सौभाग्य का विषय
विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने सांसद से मांग की कि जिन किसानों की पूरी फसल नष्ट हो गई है, उन्हें एक वर्ष तक निःशुल्क राशन दिया जाए. सांसद ने सहमति जताई और प्रशासन को तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 60-70 साल तक किसानों की नष्ट फसल का सर्वे तक नहीं होता था. भाजपा सरकार ने 72 घंटे में सर्वे कर मुआवजा प्रमाणपत्र बांटे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें