मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बच्चों की लड़ाई में घर में घुसकर मारपीट करने वाले भाजपा नेता पर पार्टी ने एक्शन लिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है.
भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने लिखा- सोशल मीडिया पर वीडियो में आप कुछ व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे है. यह कृत्य पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा के खिलाफ है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देवें. अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध एक पक्ष कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की गुंडागर्दी: बच्चों की लड़ाई में घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, देखें VIDEO
ये है पूरा मामला
बता दें कि शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नायारण यादव के बेटे की कुछ बच्चों से लड़ाई हो गई. जिसके बाद वह अपने पिता के साथ मयंक कुशवाह के घर पहुंचा. फिर क्या था भाजप नेता ने घर में घुसकर मयंक के साथ मारपीट की थी. बीच-बचाव में आई महिलाओं को भी भाजपा नेता ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें