मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक शिक्षिका को ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. इस मामले में कलेक्टर ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. समाज ने 24 घंटे के अंदर शिक्षिका को माफी मांगने की चेतावनी भी थी, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी.

दरअसल, शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रश्मि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को वामपंथी और देश विरोधी गतिविधियों को चलाने वाला बताया था. इसके बाद समाज ने 24 घंटे में माफी मांगने की शिक्षिका को चेतावनी दी थी. माफी नहीं मांगने पर लोगों ने गांधी पार्क से काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली थी. उनकी मांग थी कि शिक्षिका पर FIR दर्ज की जाए और निलंबन किया जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘ब्राह्मण सुपरवाइजर से लगवाई झाड़ू’, CMHO का ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी, VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर लिखी थी ये बातें

इस पूरे मामले में मंगलवार को कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि रश्मि रघुवंशी सोशल मीडिया पर लिखा था कि अशोकनगर में वामपंथी को चलाने वाले अधिकांश ब्राह्मण ही हैं. शासकीय नौकरियों में खूब वेतन पा रहे हैं और देश विरोधी गतिविधियां को चला रहे हैं. यही लोग दलितों को भड़काते हैं. इतना ही नहीं ये ही किसानों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को भड़काते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H