मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सूदखोरों के कर्ज से परेशान होकर दो सगे व्यापारी भाइयों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों भाई मुख्य बाजार में सराफा का काम करते थे. उनका शव माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर क्षित-विक्षिप्त हालत में मिला. मृतकों की पहचान नंदकिशोर उर्फ बंटी सोनी और रामेश्वर सोनी के रूप में हुई. दोनों बोहरे कॉलोनी के रहने वाले थे.
यह घटना देहात थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि दोपहर को दोनों भाई परिवार को बिना कुछ बताए घर से निकले थे. जिसके बाद वो रेलवे ट्रैक की ओर गए और मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. जब वह देर तक घर नही पहुंचे, तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. कुछ घंटों बाद रेलवे ट्रैक पर दो शव मिलने की सूचना मिली. परिजन ने जब मौके पर पहुंचे, तो दोनों की पहचान हुई.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सरपंच समेत 8 को उम्रकैद: तीन बरी, ये है पूरा मामला
मृतकों के पास मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा कि हमने अपनी जमीन बेचकर कर्ज चुकाया. फिर भी कर्जदारों ने चेक वापस नहीं किए. कर्जदार बैंक में चेक लगाने की धमकी दे रहे हैं, जबकि हमने पूरा कर्ज चुका दिया था. बाकी जो दुकानें हैं, वो विनोद और महेश सोनी की है. सुसाइड नोट में पुलिस-प्रशासन से परिवार की सुरक्षा की मांग भी की गई है. आगे उन्होंने लिखा कि अब हम जा रहे हैं, हमें माफ करना.
इसे भी पढ़ें- इन्वेस्ट, मोटा मुनाफा और ठगी: करोड़ों रुपये ऐंठने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, एक महिला फरार, मुख्य आरोपी कियोस्क संचालक कर चुका है आत्महत्या
इस मामले में थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाई लंबे समय से कर्ज के बोझ से परेशान थे. इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें