मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का चंदेरी के ग्राम कालीटोर में अनोखा अंदाज देखने को मिला. ग्राम चौपाल के दौरान वे पारंपरिक लोकधुनों पर थिरकते नजर आए. उन्होंने आदिवासी लोक कलाकारों के साथ नृत्य कर माहौल को जीवंत बना दिया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया हाथों में मोरपंख लिए हुए स्थानीय लोक कलाकारों के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान उन्होंने लोकगीतों पर अपने कदम ताल से माहौल को आनंदमय बना दिया. साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों के साथ खास पल भी साझा किया.
इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस में गंदगी देख भड़के केंद्रीय मंत्री सिंधिया: फिर खुद झाड़ू लेकर करने लगे सफाई, VIDEO VIRAL
इस दौरान चौपाल में मौजूद लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद किया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि जिसमें वो ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस में झाड़ू लगाते नजर आए.
दरअसल, सिंधिया ने ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान वहां जमी धूल देख उन्होंने कर्मचारियों से झाड़ू मंगवाकर खुद सफाई करने लगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वहां पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें