पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ASI की तानाशाही, आवेदकों से मारपीट करने के मामले में बैगा समुदाय और अन्य लोगों ने एसपी से पुलिसकर्मी की शिकायत की है. SP ने एडिशनल एसपी को जांच रिपोर्ट पेश कर ASI के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया. जांच में दोषी पाए जाने पर ASI को निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, बरका चौकी क्षेत्र से कई आदिवासी परिवार SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की थी कि चौकी में पदस्थ ASI रामजी पांडेय पीड़ितों से पैसे की मांग करते हैं. पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हैं. शिकायतकर्ताओं के शरीर पर कई जख्म के निशान भी थे. जिसके बाद एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने सभी घायलों का मेडिकल प्रशिक्षण करवाया था.

इसे भी पढ़ें- ‘पैसा जान से बढ़कर है?’, रिश्वत न देने पर नर्स ने नहीं की प्रसूता की डिलीवरी, गर्भवती को बाथरूम में देना पड़ा जन्म, नवजात की मौत, स्वास्थ्यकर्मी निलंबित

इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया है कि प्रथम जांच रिपोर्ट में ASI दोषी पाया गया. जिसे निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. बता दें कि महज 6 महीने पहले ही रामजी पांडेय खुटार चौकी में पदस्थ थे. मारपीट की शिकायत पर मौके पर पहुंचे थे और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लहराते हुए युवक को डराने-धमकाने और शिकायत न करने की धमकी दे डाली थी. जिसका भी सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें- गौरव चौधरी का हुआ तबादला, बनाए गए बांधवगढ़ नेशनल पार्क के वन संरक्षक, आदेश जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m