योगेश पाराशर, मुरैना। पार्षद के साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक कार चलाने से मना करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दी। मारपीट से उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद गुस्साए पार्षदों के समर्थकों ने एसपी बंगले का घेराव कर दिया।

MP BOARD EXAM 2025: 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, 9.53 लाख छात्र होंगे शामिल, नकल रोकने कड़े इंतजाम

दरअसल घटना वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद प्रदीप यादव के घर पर मारपीट व फायरिंग की है। पास के ही रहने वाले
सौरभ यादव व उसके दोस्त सौरभ गुर्जर ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। पार्षद ने तेजी व लापरवाही से स्कॉर्पियो चलाने से मना किया था। सौरभ बार बार पार्षद के घर के पास से तेजी से गाड़ी निकाल रहा था, कहीं कोई हादसा ना हो जाये इसलिए पार्षद ने रोका। रोकने से नाराज बदमाशों ने पार्षद व उसके परिजनों से मारपीट व फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज में पथराव व मारपीट नजर आ रहा है। घटना के विरोध में पार्षद और उनके समर्थकों ने एसपी बंगले का घेराव कर दिया। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

महाशिवरात्रि पर भोपाल में बड़ा हादसा: सिलेंडर से गैस रिसाव और आगजनी से परिवार के 11 लोग झुलसे, एक गंभीर,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H