आशुतोष तिवारी, रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिल्पी प्लाजा के पास दो युवकों ने पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। आरक्षक रीवा आया हुआ था तभी उनकी बाइक एक कार से टकरा गई। कार सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हद तो तब हो गई जब युवकों ने आरक्षक को कार की बोनट पर लिटाकर फिल्मी अंदाज में तेज रफ्तार से कार दौड़ा दी।
कार से बाइक टकराने पर विवाद
दरअसल सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक अतुल पांडेय शिल्पी प्लाजा सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक एक कार से टकरा गई थी। विवाद के बाद आरक्षक वहां से जाने लगा तभी युवकों ने अपनी कार आरक्षक पर चढ़ा दी। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कलेक्टर कार्यालय के सरकारी भूमि की होगी नीलामीः इसके पहले टेबल, कुर्सी, पखें की हो चुकी कुर्की,
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर के थाने ले आए है। आरोपियों में मेडिकल स्टोर संचालक ध्रुव श्रीवास्तव और आदित्य केसरवानी है। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें