शरद पाठक,छिंदवाड़ा। संक्षिप्त दौरे पर छिंदवाड़ा आये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की एवं प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की. प्रशासनिक तैयारियों पर उन्होंने असंतोष जाहिर किया
प्रशासनिक तैयारियों पर असंतोष जाहिर किया
कमलनाथ ने अधिकारियों को आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी लेकर उनके समाधान के लिए कदम उठाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं प्रशासनिक तैयारियों पर असंतोष जाहिर किया.
मरीजों की संख्या के हिसाब से टेस्टिंग की रफ्तार बहुत कम
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग की बहुत कमी है, इसकी वजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. मरीजों की संख्या के हिसाब से टेस्टिंग की रफ्तार बहुत कम है. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सीएम शिवराज चौहान से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार वैक्सीन पर सिर्फ घोषणाएं कर रही है, इससे कोरोना का संक्रमण नहीं रुकेगा. उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने मैदानी स्तर पर प्रभावी कदम उठाने कहा. इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन भी प्रदान किए.