भोपाल। म.प्र. स्पोर्टस एसोसिएशन एवं कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन से मान्यताप्राप्त शी-गो-शो- वा काई कराटे – दो मध्यप्रदेश की ओर से भोपाल में 24 और 25 मई 2025 को कराटे कैम्प का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में अथर्व अग्रवाल को ब्लैक बेल्ट मिला है। कोच साक्षी सक्सेना और उनके सर वीपी सिंह राणा और अमिताभ ने शुभकामनाएं दी है।

श्री राधे कराते अकादमी के अथर्व अग्रवाल ने शी-शी-गो शो-वा- काई कराटे कैंप में बालक ने ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डैन हासिल किया है। बता दें कि वह अमित अग्रवाल के पुत्र हैं। अथर्व अग्रवाल पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी आगे रहते हैं। वे शतरंज में अंडर 11 years कॉम्पिटीशन में म.प्र. चैंपियन रह चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H