राकेश चतुर्वेदी/ शब्बीर अहमद, भोपाल। Atithi Shikshak Protest in Bhopal: राजधानी भोपाल में आज अतिथि शिक्षकों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और उनमें झड़प भी हुई। इस बीच उन्होंने पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप लगाए हैं। एक अतिथि शिक्षक ने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पीटा गया।  

दरअसल, अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सुबह से डटे हुए थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हलके बल का प्रयोग कर वहां से खदेड़ दिया। उन्होंने पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी जयंती अहिंसा वाला दिन था। लेकिन उनके साथ हिंसा की गई। 

प्रदर्शन को लेकर BJP कार्यालय की बढ़ाई सुरक्षा, कुछ देर बाद हटा ली गई

बता दें कि अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन के चलते भाजपा प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। कार्यालय के बाहर बैरिकेटिंग की गई थी। वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात थी। हालांकि कुछ देर बाद इसे हटा दिया गया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m