शब्बीर अहमद, भोपाल। पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर देशभर में आरएसएस की रैली निकालने पर कांग्रेस ने सियासी निशाना साधा है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि- आज मुझे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी याद आ रही है जब पाकिस्तान में अमानवीय घटनाएं हो रही थी तब असली सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाई थी और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके दिखाए थे। बांग्लादेश में आज अमानवीय घटनाएं हो रही है, 56 इंच के सीना वाले गायब है, आरएसएस सड़कों पर उतरकर रैली निकाल रही है।

मेरा RSS के प्रमुख लोगों से कहना है जिन सड़कों पर आप रैली निकाल रहे हैं उसे बांग्लादेश की सरकार डरने वाली नहीं है।आरएसएस के लोगों से मेरा अनुरोध है जिन सड़कों पर आप रैली निकाल रहे हैं उन सड़कों पर अगर कहीं 56 इंच का सीना वाला मिल जाए तो तो कहना बांग्लादेश में अमानवीय घटनाएं हो रही है उसे रोकने के लिए हमारी मदद करें। आरएसएस के लोग प्रधानमंत्री आवास जाएं और वहां पर बैठक करके बांग्लादेश पर दबाव बनवाएं। मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की भी याद आ रही है जब गोधरा कांड हुआ था तब उन्होंने कहा था तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज धर्म का पालन करें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m