अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक नाबालिग लकड़ी को भगाने वाले विशेष समुदाय के युवक को बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ा कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ धमकी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

नाबालिग को जबरन बाइक पर बिठाया

दरअसल मामला भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के नवेली गांव का है, जहां रविवार दोपहर एक युवक ने खेत पर काम कर रही नाबालिग लड़की को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की। लड़की की चाची और भाभी के चिल्लाने पर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। आरोपी अशफाक खान नागझिरी का रहने वाला है।

माता मंदिर में खूनी संघर्षः पूजा करने गए लोगों को बंधक बनाकर की मारपीट, एक दर्जन लोग घायल, 

कई महीनों से पीछा कर रहा था

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाई। आरोपी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़, धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि अशफाक उसे सोशल मीडिया से जानता था और कई महीनों से पीछा कर रहा था।

lalluram impact: प्रशासन ने बंद कराए बाणसागर डैम के गेट, सोन नदी के टापू से दर्जनों मवेशियों का सफल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H