हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत में साइबर अपराध की घटनाएं तमाम क्षेत्रों से सामने आ रही है और इसी के तहत इंदौर में पदस्थ क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया भी डिजिटल अरेस्ट से अछूते नहीं है। उन्हें भी डिजिटल अरेस्ट करने जैसा वीडियो कॉल आया जिसे साइबर अपराधियों ने जैसे ही वर्दी में देखा वैसे ही उन्होंने कॉल काट दिया। इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया स्वयं साइबर क्राइम के अवेयरनेस को लेकर क्लास संचालित करते और सैकड़ों क्लास ले चुके हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी डिजिटल जागरूकता की क्लास में सर्वाधिक लोगों के सम्मिलित होने को लेकर सम्मानित किया जा चुका है।
इस बार उनके पास डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा हुआ फोन कॉल पहुंच गया। बताया गया कि आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड और अन्य माध्यमों से रुपया निकल गया है जिसमें आरबीआई द्वारा आप पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई और हम क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं। जैसे ही उन्हें वीडियो कॉल पर लिया गया तो साइबर अपराधियों ने उन्हें वर्दी में देखा और पूछा कि यह कौन है तब उन्होंने कहा कि मैं स्वयं क्राइम ब्रांच में एडिशनल डीसीपी हूं।
इस तरह के कॉल को तुरंत काट दिया जाए
कुछ समझ पाते साइबर अपराधी उससे पहले ही उन्होंने फोन भी काट दिया। साइबर आपराधिक वारदात को लेकर उनका कहना था कि जागरूकता ही केवल इसका एकमात्र बचाव है। जैसे ही इस तरह के कॉल आते हैं उन्हें तुरंत काट दिया जाए और साइबर क्राइम में संपर्क किया जाए, ताकि ऐसे अपराधियों को आने वाले समय में जांच के बाद सजा मिल सके।
बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक