अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में दुकान पर चिप्स लेने गई एक 9 साल की नाबालिग से अश्लील हरकत का मामला आया है। चिप्स लेने के दौरान दुकानदार इस्तियाक ने नाबालिग को जबरन दुकान के भीतर ले जाकर अश्लील हरकत कर दुराचार का प्रयास किया। नाबालिग दांत काटकर आरोपी के चंगुल से भाग निकली। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर हिदू संगठनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।

टीआई पर रेप का सनसनीखेज आरोपः चलती कार में ड्राइवर के सामने वारदात को दिया अंजाम, FIR दर्ज

बता दें जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के घर में घुसकर सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया था, जिसके बाद एक बार फिर एक युवती के साथ घर में घुसकर दुराचार का मामला सामने आया था। अब एक नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है, जिससे यह कहा जा सकता है कि शहडोल जिले में महिलाएं, युवती और छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जानकारी लगी है। पीड़िता की शिकायत पर धनपुरी पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

ठगी का नया तरीकाः मोबाइल पर फोटो भेजकर पहचान करने कहा, फोटो को क्लिक किया, खाते से 2 लाख गायब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H