योगेश पाराशर, मुरैना। सुमावली थाना क्षेत्र के लौहबसई गांव के पास बाइक से जा रहे बाप-बेटी को तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने लूट में असमर्थ होने पर पिता को गोली मारी। जो उसके मुंह को छूकर निकल गई। घायल पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने घायल को ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बाइक को रूकवाकर कट्टा अड़ा दिया
जानकारी के मुताबिक कैमारी गांव निवासी रामवीर पुत्र पंचम गुर्जर उम्र 52 साल करहआश्रम पर अपने रिश्तेदारों द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होने बेटी अंजली पत्नी मुकेश उम्र 23 साल के साथ गया था। रामवीर व अंजली बाइक से वापस अपने गांव कैमारी जा रहे थे, इसी बीच लौहबसई गांव के पास तीन बदमाश बाइक से आए और रामवीर की बाइक को रूकवाकर कट्टा अड़ा दिया।
सियासतः कांग्रेस पर शिशुपाल वाली चोट, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने EVM को बताया सुदर्शन चक्र
बेटी के जेवर लूटने का प्रयास
इसके बाद बेटी जो जेवर पहने थी, उसे लूटने का प्रयास करने लगे। रामवीर ने विरोध किया तो बदमाशों ने रामवीर पर फायर कर दिया। गोली रामवीर के मुंह से छूकर निकल गई, लेकिन वह घायल हो गया। जिस पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने घायल की स्थित गंभीर होते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। रामवीर के भाई ने बताया कि बेटी से अभी पूछेंगें कि कोई जेवर तो नहीं चला गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।
व्यापारी से लूट का मामलाः 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, देसी तमंचा और राउंड जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें