धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिला मुख्यालय में देर रात अज्ञात दो बदमाशों ने निवाड़ी तिगेला पर स्थित HDFC बैंक के एटीएम सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट कर एटीएम लूटने का प्रयास किया है। हालांकि एटीएम से पैसों की चोरी हुई या नहीं यह अभी स्पस्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुट गई है।
हेलमेट और हाथ में था कट्टा
एटीएम गार्ड ने बताया कि 1 सितम्बर की रात करीब 10.40 बजे दो अज्ञात बदमाश आए थे जिसमें एक ने हेलमेट लगा रखा था और उसके हाथ में कट्टा था। दूसरे के हाथ में कुल्हाड़ी थी जिससे दोनों बदमाशों ने मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। दोनों बदमाश गार्ड को बेहोशी की हालत में छोड़ कर एटीएम का डिस्प्ले और गार्ड का मोबाइल साथ ले गए।
एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना
गार्ड को रात करीब 12.30 बजे होश आया तो उसने आसपास के लोगों आवाज लगाकर बुलाया और मामले की सूचना निवाड़ी पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गार्ड से पूरे घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास खोजबीन की तो कॉलेज की तरफ एटीएम के ऊपर का कवर मिला है। पुलिस मामले में सीसीटीवी खंगाल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें