समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में लाखों रुपए की रिश्वत मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो जनपद पंचायत के अधिकारी और सचिव के बीच की बातचीत का है। वायरल ऑडियो में 4 पंचायतों से 10-10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। बातचीत में कहा जा रहा है कि “मैडम ने 10 लाख का बोला है। देख लो नहीं तो मैडम FIR का बोल रही है।” सचिव मनाने की बात करते हुए 4 पंचायत वालों के मिलकर 10 लाख देने की बात कर रहे हैं। इसमें 8 लाख मैडम को और 2 लाख अन्य को देने का उल्लेख है। लल्लूराम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
ग्राम पंचायत वेडवाडा के सरपंच साय सिंग ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ काजल चावला उनके गांव में निर्माण कार्य देखने गई थीं। उसके बाद उन्होंने निर्माण कार्यों की जांच कर कार्रवाई कर दी। सरपंच के अनुसार उनसे जवाब भी नहीं मांगा गया। 25 जून को उन पर एफआईआर दर्ज की गई और 26 जून को जवाब मांगने का नोटिस जारी किया गया। एक महीने से अधिक समय से उनकी पंचायत के खाते बंद हैं। सरपंच ने आरोप लगाया कि मैडम ने पांच पंचायतों से 10 लाख रुपए की मांग की थी। पूर्व जनपद सीईओ निलेश नाग के माध्यम से पैसों की मांग की गई थी।
तालिबानी सजाः भाजपा नेताओं की मौजूदगी में युवक के सिर पर जूता रखकर मांगवाई माफी, वीडियो वायरल
पांच ग्राम पंचायत शामिल
उन्होंने दावा किया कि पांच पंचायतों के सरपंच और सचिवों ने नाग साहब को 15 लाख रुपए दिए थे। प्रत्येक पंचायत से तीन-तीन लाख रुपए इकट्ठा करके दिए गए थे। इन पांच पंचायतों में ग्राम पंचायत कांडरा, लिंबी, ओसाड़ा, आंवली और वेडवाडा शामिल हैं। सरपंच का कहना है कि कार्रवाई के बाद भी उनके पैसे वापस नहीं किए गए। इस मामले में प्रभारी मंत्री डॉ गौतम टेटवाल से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इसे देखेंगे और उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।
बंदरों ने मचाया उत्पातः कई लोगों को काटकर किया घायल, गिरने से युवक के रीड की हड्डी टूटी, बनारस रेफर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें