सागर. जिले के जनपद पंचायत जैसीनगर क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का बुरा हाल है. राशि स्वीकृत होने के बाद भी योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन 4 साल के बाद भी अधूरे हैं. कई ग्राम पंचायतों में तो भवन निर्माण शुरू भी नहीं हो पाया है. ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि इस मद की राशि को आपस में बंदरबांट कर ली गई है.
जैसीनगर जनपद पंचायत के गांव का मामला
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए 7 लाख 80 हजार की राशि स्वीकृत की थी. जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले कई ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी भवन निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. कई गांवों में निर्माण शुरू ही नहीं हुआ है.
आधा दर्जन गांव में निर्माण अधूरा
बताया जाता है कि जैसीनगर जनपद पंचायत क्षेत्र में 4 आंगनबाड़ी निर्माण स्वीकृत हुई थी. जिसमें से 2 आंगनबाड़ी अधूरी पड़ी हुई है और 2 का काम शुरू नहीं हो पाया. इसी तरह ग्राम पंचायत देवलचोरी में 2 आंगनबाड़ी, सेमाढाना ग्राम पंचायत में 1 आंगनबाड़ी का काम शुरू नहीं हो पाया है. ग्राम पंचायत जेरा, हड़ा, हनोता सागर, डूंगरिया, किल्लाई, कनेरा गौड़ सोठिया, ढकरई सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी भवन अधूरे हैं.
संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी
इस संबंध में जैसीनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएल पटेल ने बताया कि सरपंच व सचिवों की लापरवाही के चलते आंगनबाड़ी भवन अधूरे हैं. इस संबंध में समय-समय पर संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस भी जारी किए गए है. अब फिर से नोटिस जारी कर निर्माण शुरू करने कहा जाएगा.