रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर महाराज के नाम से जाना जाता है, ने धर्मांतरण के मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा पर जोर देते हुए प्रदेश के संवेदनशील जिलों का जिक्र किया।
READ MORE: भोपाल में नवरात्रि को लेकर प्रशासन सख्त: पूजा पंडालों-गरबा स्थलों पर सीसीटीवी अनिवार्य, महिला वॉलंटियर्स और सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
छतरपुर के बागेश्वर धाम में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर महाराज ने धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बालाघाट और मंडला के बाद छतरपुर तीसरे नंबर पर है, जहां हिंदुओं का बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है। महाराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मुझे किसी अन्य धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा एकमात्र लक्ष्य हिंदू धर्म को इन प्रयासों से बचाना है।” यह बयान श्रद्धालुओं के बीच खूब चर्चा का विषय बन गया है।
READ MORE: CM डॉ. मोहन ने देखी PM मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म ‘‘चलो जीते हैं‘‘ कहा- खदान से निकले हुए कोहिनूर हीरे की तरह वैश्विक मंच पर चमक रहे हैं प्रधानमंत्री
बागेश्वर महाराज ने आगे बताया कि वे सनातन धर्म की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जनता के सामने उन्होंने इस मुद्दे को खुलकर उठाया और हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। इसके अलावा, बागेश्वर महाराज ने अपनी आगामी यात्रा की घोषणा की। अगले महीने, यानी अक्टूबर 2025 में, वे कोलकाता में श्री राम कथा का आयोजन करेंगे। यह कथा बंगाल के श्रद्धालुओं के बीच धार्मिक उत्साह जगाने वाली होगी।
देश की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों की सलामती के लिए गाया राष्ट्रगान
दिल्ली में एक यात्रा की बैठक के दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा था कि हर मंदिर मस्जिद में राष्ट्रगान बजना चाहिए धर्मभक्ति के साथ देश भक्ति भी होनी चाहिये। इसलिए हर हर मंदिर मस्जिद गिरजाघर में राष्ट्रगान बजना चाहिए। जिसको लेकर छतरपुर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हनुमान टौरिया पर महाआरती के बाद राष्ट्रगान गाया गया। उसके बाद से छतरपुर तमाम मंदिरों में आरती के बाद राष्ट्रगान गाया जाने लगा है। आज छतरपुर की 75 साल पुरानी रामलीला में बागेश्वर बाबा पहुँचे जहाँ उन्होंने आरती के बाद राष्ट्रगान गाया और कहा हर मंदिर मस्जिद गिरजाघर में राष्ट्रगान बजना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें