नीरज काकोटिया, बालाघाट। एमपी के बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीएम हेल्पलाइन में रैंकिंग में बिगड़ने से कलेक्टर यह कार्रवाई की है. सभी अधिकारियों को 7 दिनों में नोटिस का जवाब देना होगा.

बता दें कि अक्टूबर माह की रैकिंग जारी होने के बाद कलेक्टर मृणाल मीणा ने 11अधिकारियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जारी रैंकिंग में जिले के 11 विभागों की रैंकिंग 30 से अधिक पाई गई है. ऐसे में कलेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में जवाब पेश करने का समय दिया है. इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- जिला प्रभारी मंत्री जी… ये कैसा विकास! निर्माण कार्य पड़े अधूरे, विकास के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार? अब ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

इन अधिकारियों को जारी हुई नोटिस

ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार उइके, स्वास्थ विभाग के CMHO डॉ. मनोज पांडेय, खाद्य आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल आर्य, आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव, आदिवासी विभाग सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी, महिला एवं बाल विकास की जिला परियोजना अधिकारी दीपमाला सोलंकी, श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह, पशुपालन विभाग के उपसंचालक एनडी पुरी, सहकारिता विभाग उपायुक्त राजेश उइके सहित अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m