नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की आदिवासी आरक्षित जनपद पंचायत बिरसा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में है। यहां की जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता धुर्वे पर ग्राम पंचायत में दबाव बनाकर ठेकेदारी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि जनपद अध्यक्ष द्वारा जनपद क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायत में 15-15 लाख की लागत से बाउंड्री वालों का निर्माण कराया गया है जो निम्न स्तरीय है।
बच्चों को शौचालय में शिक्षा देने मामले में बड़ी कार्रवाईः स्कूल प्रभारी निलंबित, जांच रिपोर्ट में नशे में होने की पुष्टि
जनपद अध्यक्ष की ठेकेदारी से सरपंच परेशान
दरअसल नियम है कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत ही होगी। बिरसा जनपद में दिखावे के लिए ग्राम पंचायत को एजेंसी तो रखा गया, पर उन पर जनपद अध्यक्ष द्वारा भारी दबाव बनाकर काम कोई और कर रहे हैं। सरपंचों का आरोप है कि जनपद अध्यक्ष द्वारा पहले तो 30 परसेंट कमीशन की मांग की। जब हमने 30 प्रतिशत कमीशन देकर काम करने से इनकार कर दिया तो उन्होंने स्वयं ही अपने ठेकेदार के माध्यम से बाउंड्री वालों का निर्माण करवाया है। जिसकी गुणवत्ता निम्न स्तरीय है। कार्य की पहली किस्त साढ़े 7-7 लाख, यानि 1 करोड़ 58 लाख का भुगतान भी इन 21 पंचायत में कर दिया गया हैं। जो की 15वें वित्त की राशि है। जनपद अध्यक्ष के ठेकेदारी के चलते सरपंच गण परेशान है।
नगर निगम पर गौ तस्करी का आरोप: बजरंग दल के गौरक्षकों ने पकड़े 2 ट्रक, वाहन रोकने पर कुचलने का प्रयास
जांच होगी तो फंस जाएंगे सरपंच
वहीं जनपद सदस्य संघ के अध्यक्ष देवन सिंह मरकाम ने कहा कि शासन की 15वें वित्त की राशि से कोई भी कार्य करने के पहले उसकी खंड स्तरीय समिति में अनुशंसा कराई जाती है। लेकिन यहां जनपद में खंड स्तरीय समिति का गठन नहीं हुआ और मनमर्जी से जनपद अध्यक्ष ने राशि का बंदर बांट करते हुए सरपंचों पर दबाव बनाकर स्वयं ही अपने करीबी ठेकेदार के माध्यम से बाउंड्री वालों का निर्माण करवा लिया। अगर इस मामले की जांच होगी तो इसमें सरपंच फस जाएंगे। इस संदर्भ में प्रशासन और शासन के नाम शिकायत भी की है, लेकिन अब तक इसका कोई निराकरण नहीं हुआ है।
जनपद अध्यक्ष ने दी सफाई
वहीं जनपद अध्यक्ष बिरसा ने बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि किस योजना के अंतर्गत बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य हुआ है। लेकिन ठेकेदारी करने के लगाए गए आरोप गलत है। वह किसी भी पंचायत में ठेकेदारी नहीं कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी जनपद अध्यक्ष पर ग्राम पंचायत में पीने के पानी के आरो सप्लाई करने का भी आरोप लग चुका है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक