नीरज काकोटिया, बालाघाट. रविवार को हट्टा थाना क्षेत्र के मानागढ़ जंगल में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. माओवादियों ने जवानों पर 18 से 20 राउंड फायर किए. जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है. जवानों ने घटनास्थल से ग्रेनेड लांचर और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. हालांकि, नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
एसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि मानागढ़ जंगल में 10-15 नक्सलियों की होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेश के लिए रवाना किया गया था. इस बीच नक्सलियों ने जवानों पर 18 से 20 राउंड फायर किए. जवाबी कार्रवाई में जवानों की ओर से भी फायर किए गए. लेकिन नक्सली भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: राशन छोड़कर भागे माओवादी, इलाके में बढ़ाई गई सर्चिंग
जवानों ने मौके से ग्रेनेड लांचर सहित नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, पहली बार ग्रेनेड लांचर बरामद किया गया है. पुलिस ने ग्रामीणों ने अपील की है कि घायल नक्सलियों की उपचार में मदद न करें.

इधर, हट्टा थाने में 12 से 15 सशस्त्र नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस वारदात के बाद पेट्रोलिंग की कार्रवाई जारी है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें