नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में ईद मिलान्नदुबी के जुलूस में फिलीस्तीनी देश का झंडा लहराने के मामले में भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी हिंदूवादी संगठन के लोगों ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई कर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की हैं।
धार्मिक जुलूस में लहराए फिलिस्तीन के झंडे: नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
बता दें कि बालाघाट कोतवाली पुलिस ने फिलिस्तीनी झंडा लहराये जाने के मामले में एक नाबालिग सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 197(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में बताया था कि मामले में एक नाबालिग व अन्य युवक सोहैल खान मास्टरमाईंड हैं। जिन्होने इंस्टाग्राम से प्रेरित होकर 10 दिवस पहले झंडा तैयार करवाया था। जिसे साकिब और तौहिब द्वारा ईदमिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया गया था।
विधायक देवेंद्र यादव से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कहा – छत्तीसगढ़ में चल रही तानाशाही
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब बीजेपी व हिदुंवादी संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी नागेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने आरोपियों के कृत्य को राष्ट्र विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की हैं। साथ ही पुलिस को चेताया कि संबंधितों के खिलाफ एनएसए या राष्ट्रद्रोह या राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई नहीं करती है, तो हमारे द्वारा किए जाने वाले आंदोलन में जो भी हालात बनेगें उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेवार होगें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक