नीरज काकोटिया, बालाघाट। PHE मंत्री संपतिया उईके ने आज बालाघाट पहुंचीं. मीडिया से चर्चा करते उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य पिछड़ गया है. इस लक्ष्य को अब 2 साल के लिए बढ़ाया गया है. हर घर जल पहुंचाने का यह लक्ष्य पहले साल 2025 तक पूरा करना था, लेकिन अब घर-घर जल पहुंचाने का लक्ष्य साल 2027 में पूरा हो सकेगा.

बता दें कि हर घर जल पहुंचाने को लेकर प्रदेश सरकार के पीएचई विभाग ने लक्ष्य तय करते हुए आगामी 2025 तक इसे हर हाल में हासिल करना था, लेकिन हर घर जल पहुंचाने के मामले में पीएचई पिछड़ गया. प्रदेश में हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य अब और आगे 2 साल के लिए बढ़ गया है, जिसे 2027 में पूरा किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ‘HI’ पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- बेरोजगारी, महंगाई समेत अपराधों की समस्या पर बात करें बाबा, जानिए बीजेपी ने क्या दिया बयान 

मीडिया के सवालों पर पीएचई मंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते ढाई साल हमारा प्रभावित हो गया और जो लक्ष्य 2025 में हासिल करना था, वह अब 2027 हो गया है. हम 2027 तक हर घर जल पहुंचा देगें. कार्यों के गुणवत्ताविहीन होने के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां पर भी शिकायतें होती है, कार्रवाई की गई है. बालाघाट में भी इस तरह की पूर्व में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर रिकवरी किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘3 बच्चों का फॉर्मूला अपने पदाधिकारियों पर लागू कराए RSS’, मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना, BJP बोली- जनसंख्या जिहाद को लेकर रहें सतर्क

जल जीवन मिशन के तहत शासन ने हर घर में नल कनेक्शन देकर जल पहुंचाना सुनिश्चित किया है, लेकिन इस कार्य में अब भी कई गांव और टोले पिछड़े हुए हैं. कही पर टंकी तो बनी, लेकिन पानी सप्लाई नहीं हो सकी, कही पर पाइप लाइन ही नहीं बिछाया गया है तो कही पर नालियों में कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है. कार्यों की गुणवत्ता की भी कमी है, जिससे कई स्थान पर टंकी बनने के साथ रिसने लगी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m