नीरज काकोटिया, बालाघाट. वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने कटंगी वन परिक्षेत्र के गोरेघाट सर्किल के कुड़वा में किसान का शिकार करने वाले आदमखोर बाघ का रेस्क्यू कर लिया है. जिसके बाद उसे सिवनी पेंच पार्क भेज दिया गया है. बाघ के रेस्क्यू बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि 3 मई की सुबह जंगली सुअर से धान की फसल को बचाने के लिए खेत में गए किसान प्रकाश पाने को बाघ ने शिकार बनाया था. इसके बाद वह लगातार आसपास भटक रहा था. जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत थी. वे घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे थे. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया था. लेकिन बाघ उस पिंजरे में नहीं फंस पाया था.
इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल में गुंडागर्दीः महिला गार्ड और कर्मचारी ने मरीज व परिजनों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
इसके बाद वन विभाग ने बाघ को रेस्क्यू करने के लिए सिवनी पेंच से रेस्क्यू टीम को बुलाया. बाघ जब अपने शिकार के लिए खेत के पास झाड़ियों में पहुंचा, तब रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर उसे बेहोश किया. जिसके बाद उसे पेंच पार्क ले जाया गया. इस दौरान आधा दर्जन थानों के भारी पुलिस बल और वन अमला को तैनात किया गया था. जिन्होंने सुरक्षा की कमान संभाली रखी.
इसे भी पढ़ें- अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुलडोजरः नक्शे के विपरीत किया जा रहा था पांच मंजिला भवन का निर्माण
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें