![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के मंडई ग्राम में स्थित शिवम ज्वेलर्स में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार अनिल पटले के अनुसार दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान के अंदर रखे जेवर, चांदी के पायल, कटोरी, चम्मज सहित अन्य सामान पार कर दिए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
READ MORE: MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौत, 2 घायलः बालाघाट में दो बाइक की सीधी भिड़ंत, वाहनों के उड़े परखच्चे
घटना की जानकारी ज्वेलर्स शॉप के मालिक को पास ही स्थित पान दुकान के दुकानदार से मिली। जिसने सुबह शिवम ज्वेलर्स के संचालक अनिल पटले को सूचना दी कि दुकान की दीवार टूटी है, जिसके बाद आनन-फानन में दुकानदार दुकान पहुंचा। जब उसने शटर खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। अज्ञात चोरों ने दुकान से चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। संचालक अनिल पटले ने बताया कि चोर लगभग तीन लाख रुपए के जेवरातों और सामानों की चोरी कर ले गए है।
READ MORE: एमजेएस कॉलेज में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन: प्राचार्य के इस्तीफे की मांग, स्टूडेंट्स के साथ पुलिस ने की मारपीट
इधर जानकारी के बाद पुलिस दुकान से चोरी गए सामानों के अलावा चोरी की वारदात की तफ्तीश कर रही है। बिरसा थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, अधीनस्थ अमले को घटनास्थल की बारीकी से जांच करने और चोरी गए सामानों की जानकारी लेने कहा है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि चोरी कितने की हुई है। मामले में सभी एंगल से जांच की जाएगी और अज्ञात आरोपी का जल्द पता लगाकर पकड़ लिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक