संजय विश्वकर्मा, उमरिया।  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया बीट के बोदा बहरा कैंप के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शनिवार सुबह महुआ बीनने जंगल में गए 12 वर्षीय बालक विजय कोल पर बाघ ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं बाघ उसे उठा कर ले गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव जंगल के एक नाले में पानी में डूबा हुआ मिला।

दुष्कर्म आरोपी का नाम क्यों नहीं छुपाया जाता है? HC ने सरकार से पूछा सवाल, 4 सप्ताह में देना होगा जवाब

परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि, सुबह करीब 8:30 बजे वन विभाग की गश्ती टीम को सूचना मिली कि जंगल में कुछ लोग शोर-शराबा कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर पिपरिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बाघ एक बालक को खींच कर ले गया है। इसके बाद सर्चिंग अभियान चलाया गया। मौके पर खून के धब्बे मिले हैं, जिनके आधार पर खोजबीन की गई। आखिर में लगभग 10 से 11 बजे के बीच बच्चे का शव एक नाले में बरामद हुआ।

Lalluram impact: स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन: 60 हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन निरस्त, बिना पंजीयन हो रहे थे संचालित

शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि बाघ ने गले से पकड़कर बच्चे को मार डाला। मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। 8 लाख रुपए की सहायता राशि भी परिजनों को दी जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H