राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ईद-उल-फितर का पवित्र त्योहार सोमवार को देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी यह त्योहार खास धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह, जामा मस्जिद और मोती मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई और देश में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ की गई। वहीं इस दौरान मस्जिद के बाहर फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर भी दिखाई दिए। 

फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे बैनर 

भोपाल के ईदगाह के बाहर कुछ युवा फलस्तीन के समर्थन में बैनर लेकर खड़े नजर आए। इन युवाओं ने अपना समर्थन और एकजुटता जताने के लिए प्रदर्शन किया। नमाज के बाद, फलस्तीन के लोगों के लिए भी दुआ की गई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H