राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के नवीन कन्या छात्रावास भवन, एग्रीकल्चर भवन और आईटी पार्क का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा- मोदी जी के नेतृत्व में भारत करवट बदल रहा है, दुनिया के सामने मिसाल पैदा कर रहे, वो दिन गए जब हम किसी के पीछे चलते थे। अब भारत अपनी लाइन बना रहा है, हमें किसी विदेश की तरफ देखने की जरूरत नहीं है।

ट्रेन के कोच भी एमपी में बनेंगे

डॉ मोहन ने कहा- किताबी ज्ञान के अलावा बहुत कुछ स्टूडेंट्स को दिया जा रहा है। आप (स्टूडेंट्स) सपना देखो, सरकार आपके साथ खड़ी है। मेट्रो के साथ कई ट्रेन के कोच भी एमपी में बनेंगे। बड़े तालाब को कश्मीर की झील की तरफ बनाएंगे
कश्मीर की तरह यहां शिकारे चलेंगे। मेट्रोपॉलिटन से सभी शहरों को जोड़ रहे है, कृषि की डिग्री को लेकर सरकार कई कॉलेज और खोलेंगे।

मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

इस अवसर पर उ्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि- बीयू के छात्रों के लिए बस सुविधा मिलेगी। स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा। पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। उद्योगपतियों को बुलाने जा रहे हैं। फैशन डिजाइनिंग से भी रोजगार मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H