समीर शेख, बड़वानी. शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ बन गया है. बदबू की वजह से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही दूषित कचरे से निकलने वाला पानी घरों के सामने से जाता है, जिसकी वजह से बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है. ट्रेंचिंग ग्राउंड के 50 फिट दूर तक भी लोगों का खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है.

शहर के भगवान नगर कॉलोनी के निवासी सुमेरसिंह बडोले ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड जो बना है नगर पालिका द्वारा इससे कई आसपास की कॉलोनी प्रभावित हो रही है. कॉलोनी में छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं. कई परिवार रहते हैं. इस कचरे के कारण यहां आवारा कुत्ते दिन रात घूमते रहते हैं, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है. नगर पालिका प्रशासन का इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. डीआरपी लाइन रोड के बीच बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का पहाड़ बन गया है.

इसे भी पढ़ें- 21 दिन बाद पकड़ में आया NFL परिसर घुसा खूंखार तेंदुआ, वन विभाग ने पिंजरा में बकरी बांध फंसाया, कर्मचारियों ने ली राहत की सांस     

इसे भी पढ़ें- शादी में शराब पार्टी में ससुर दामाद आपस में भिड़ेः दोनों पक्ष में पत्थरबाजी से मकान व कार के टूटे शीशे, फिर..

उनका कहना है कि इकचरा 1 इंच भी कम नहीं हो पा रहा. पूरे शहर से एकत्रित होकर रोजाना वहां पर 20 टन से अधिक कचरा फेंका जा रहा है. लोग गंदगी और बदबू के कारण परेशान हैं. ट्रेंचिंग ग्राउंड में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने का काम भी ठीक से नहीं हो रहा है. 24 वार्डों से निकलने वाला कचरा नगर पालिका के सफाई कर्मी वहां फेंकते हैं. गीला और सूखा कचरा मिलाकर रोजाना शहर में 20 टन से ज्यादा कचरा निकलता है.

नमृता मुजाल्दे, मनोहर सिंह चौहान सहित सरपा का कहना है कि हम आए दिन इस समस्या से गुजर रहे हैं. ग्राउंड में कचरा होने और कचरा सड़ने से बहुत अधिक बदबू फैल रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. वहां से निकलने वाली बदबू सहन नहीं होती है. अब वहां पर कचरा फेंकने के लिए जगह कम पड़ रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m