समीर शेख, बड़वानी. जिला अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक डॉक्टर ने चेहरे की हड्डी के इलाज के लिए आए मरीज का मुंह तार से सील कर दिया. ऐसे में वह पानी तक नहीं पी पा रहा है. इस मामले में थाने में शिकायती आवेदन कर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग गई है. फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, धार जिले के लिंगवा निवासी शोभाराम किराड़े 9 अप्रैल को चेहरे की टूटी हड्डी का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे. ओटोलरींगोलॉजिस्ट डॉ. अनुपम बत्रा ने उन्हें यह कहकर प्राइवेट अस्पताल आशाग्राम भेज दिया कि वहां उनका इलाज ठीक से नहीं होगा. इलाज के दौरान मरीज के दांतों में तार लगाकर मुंह सील कर दिया गया. इससे वह पानी तक नहीं पी पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मैं शिबो के साथ ही रहना चाहती हूं… 2 बच्चों की मां महिला को दे बैठी दिल, LOVE स्टोरी जानकर पकड़ लेंगे माथा

जयस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जब वह दोबारा चेहरे के डॉक्टर को दिखाने गए तो उन्होंने बताया कि इलाज सही नहीं हुआ है और अगर तुरंत मुंह नहीं खोला गया तो जान का खतरा हो सकता है. पीड़ित ने थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जयस के पदाधिकारी संदीप नरगांवे ने कहा कि वे जिला प्रशासन को इस मामले से अवगत कराएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ डॉक्टर गरीब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजकर उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं. जयस ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H