समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र के ग्राम बोरलाय में मूलचंद यादव द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक की बेटियों सोनू, राजेश्वरी और लक्ष्मी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सुसाइड नोट में ग्राम पंचायत के उप-सरपंच गणेश यादव और घनश्याम उर्फ घमंडी यादव पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। 

READ MORE: पाठशाला है मैडम आपका घर नहीं: स्कूल टाइम में कुर्सी पर चैन की नींद लेती नजर आईं शिक्षिका, बच्चे बोले- पढ़ातीं भी नहीं 

मृतक की छोटी बेटी लक्ष्मी ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से अवसाद में थे और आठ दिन पहले अंजड़ थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतक के दामाद दिनेश यादव ने कहा कि उनके ससुर को स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

READ MORE: SP ऑफिस में सुसाइड का प्रयास: पीड़ित परिवार ने खुद पर डाला पेट्रोल, अधिकारियों में मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला 

बता दें कि 24 जुलाई को मूलचंद यादव ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि मर्ग पंजीबद्ध कर पोस्टमार्टम और गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मर्ग जांच में समय लगता है और मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H