समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी पाटी थाना क्षेत्र के पाटी में रहने वाले व्यक्ति को भूत-प्रेत और गढ़े हुए धन (सोना-चांदी) का भय दिखाकर परिवार से जेवरात लेकर भागी महिला को पाटी पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि पाटी में रहने वाले राजेन्द्र सोलंकी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह और उसकी बड़ी लड़की अंकिता कई दिनों से बीमार थे। डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ वे देशी इलाज भी तलाश रहे थे। 

‘पिज्जा’ खिलाकर दरिंदगी: नशीला पदार्थ मिलाकर पड़ोसी ने किशोरी की लूटी अस्मत, फिर…

उन्होंने बताया कि इसी बीच, एक महिला जो सेंधवा की निवासी है, उनके घर आई। महिला ने घर का निरीक्षण कर बताया कि उनके घर में भूत-प्रेत का साया है और जमीन में पुराना गड़ा हुआ धन (सोना) छिपा है, जिसके कारण वे बीमार हो रहे हैं। महिला के इन दावों से परिवार भयभीत हो गया। चांदनी बी ने उन्हें भरोसा दिलासा दिया कि जादू-टोना और पूजा-पाठ के माध्यम से वह घर से भूत-प्रेत का साया हटाकर गढ़ा हुआ धन निकाल देगी। उसने पूजा के लिए सोने-चांदी के जेवरात की मांग की। भय और लालच के कारण, परिवार ने उसे अपने जेवरात सौंप दिए। 

महिला ने जेवरात पेटी में रखकर चेतावनी दी कि उसे छूने से अनर्थ हो जाएगा और अगले दिन पूजा करके उन्हें वापस सौंपने का वादा किया। ज़ब अगले दिन, चांदनी बी घर नहीं लौटी और न ही उससे कोई संपर्क हो सका तो परिवार ने पेटी खोली, तो उसमें अनाज के पोटले भरे मिले और सारे जेवरात गायब थे। महिला छल-कपट से सारे जेवरात ले लिए थे। इसी दौरान फरियादी ने पुलिस को शिकायत की। शिकायत पर पुलिस दुवारा तुरंत मामला दर्ज किया और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोहित पाटीदार द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने महिला की तलाश शुरू की। 

महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की चतुराई और कुशलता से महिला को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, महिला ने पहले अनजान बनने का प्रयास किया, लेकिन अंततः उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से छल-कपट से लिए गए सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 4 लाख 50 हजार रुपए के बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने आरोपी का नाम चांदनी बी पत्नी अब्दुल रज्जाक, निवासी सेंधवा का होना बताया है। पुलिस ने जनता को जागरूक रहने का संदेश दिया और अपील की कि इस प्रकार के छल-कपट से सावधान रहें। किसी भी संदेह पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m