समीर शेख, बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से आदिवासी छात्राओं के साथ बैड टच का मामला सामने आया है. हंगामे और जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने वार्डन के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामला पलसुद के शासकीय कन्या छात्रावास का है.

इस मामले में एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. छात्राओं ने कल वार्डन का मोबाइल ले लिया था. इसके बाद पैरेंट्स ने कल देर रात पलसूद थाने पर आकर शिकायत की. उन्होंने कपड़े बदलने के दौरान छात्राओं के वीडियो बनाने और बैड टच की शिकायत की थी.

एसपी ने कहा कि कलेक्टर गुंचा सनोबर ने तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी के दल को भेजकर मामले की जांच कराई. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान के शिकायती आवेदन पर वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, मोबाइल छात्राओं के पास ही है. वार्डन की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन छात्राओं ने शिकायत की है. बैड टच के प्रति जागरूकता को लेकर जिले भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उधर, जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल ने इस मामले में वार्डन की गिरफ्तारी और एसआईटी के गठन की मांग की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H