समीर शेख, बड़वानी. सेंधवा शहर के मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुंचे, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. सभी लोग शहर के सदर हाजी सलीम के खिलाफ ज्ञापन देने सेंधवा शहर थाने पहुंचे थे.

महिलाओं ने बताया कि सेंधवा शहर सदर हाजी सलीम पर महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज है. जिसको लेकर लोगों में सदर के खिलाफ काफी नाराजगी है. इसके बावजूद भी सदर अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहें है. उनका कहना है कि हमें आर्थिक मदद के लिए समाज के सदर के पास जाना पड़ता है. लेकिन ऐसे सदर के पास जाने से महिलाएं भयभीत होती हैं. जिसको लेकर थाने में ज्ञापन दिया गया है. महिलाओं की मांग है कि सदर खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे जल्द से जल्त गिरफ्तार किया जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘हाजी साहब ने अश्लील हरकतें की’, थाने पहुंची महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- आर्थिक मदद की गुहार लगाई तो…

गौरतलब है कि इससे पहले भी एक महिला ने सदर हाजी सलीम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिला के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 और धमकाने जैसी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज भी किया था. लेकिन अब आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में समाज के लोगों में नाराजगी है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करती है या नहीं?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H