समीर शेख, बड़वानी. SDM ने अशांति फैलाने वालों को चेतावनी दिया. उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को NSA के तहत (National Security Act) जेल भेजेंगे. जिसके बाद वो चांद-सूरज देख नहीं पाएंगे. दरअसल, आगामी त्योहारों को लेकर सेंधवा शहर थाने में शांत समिति ली गई.

एसपी जगदीश डावर ने कहा कि त्योहारों को लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस को व्यापक व्यवस्थाएं करना पड़ती है. बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के साथ त्योहार को लेकर चर्चा की गई और उनसे सुझाव भी लिए गए हैं. जिस पर काम किया जा रहा है. आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- जैन तीर्थंकर पर वीडियो बनाने वाली फैमिली ने मांगी माफी, बोले- अनजाने में बन गई थी रील्स

बैठक में सेंधवा एसडीएम आशीष ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अशांति फैलाने वालों को एनएसए में जेल भेजा जाएगा. बता दें कि 2022 में रामनवमी में सेंधवा शहर में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. जिसके बाद शहर में सांप्रदायिक विवाद हो गया था.

असामाजिक तत्वों के घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया था. उपद्रव फैलाने के आरोप में कई लोगों को जेल भी जाना पड़ा था. ऐसे में प्रशासन हर साल रामनवमी जुलूस को लेकर अलर्ट मोड पर रहता है. पुलिस और प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही सारी तैयारियां की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- वन विभाग की टीम पर फिर पथरावः दो वनकर्मी चोटिल, दो वाहन क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन रेत माफिया ने ट्रैक्टर छुड़ाने का किया प्रयास

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H