रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार भोजशाला में स्थित विश्व प्रसिद्ध वाग्देवी (सरस्वती) मंदिर में बसंत पंचमी उत्सव मनाया जा रहा है। आज सूर्योदय की पहली किरण के साथ हवन प्रारंभ हुआ। आज मां वाग्देवी के जन्मोत्सव के साथ यहां दिनभर पूजा अर्चना का दौर जारी रहेगा। यज्ञ कुंड में आहुतियां दी जा रही है। बसंत उत्सव के तहत परंपरागत रूप से लालबाग से मां- वाग्देवी की शोभायात्रा निकलेगी जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा धार शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः भोजशाला पहुंचेगी
कार्यक्रम भोज उत्सव समिति के बैनर तले किया जा रहा है। आज पूजा अर्चना का दौर सूर्यास्त तक जारी रहेगा। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के मां-वाग्देवी के दर्शन के लिए पहुंचना प्रारंभ हो गए हैं। दोपहर में संत उत्तम स्वामी महाराज धर्मसभा को संबोधित करेंगे। सभा मोती बाग चौक में होगी। पूरा धार शहर भगवामय नजर आ रहा है। भोजशाला परिसर व धार शहर में पुलिस सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम है। 800 से अधिक पुलिस बल तैनात। 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है हाई राइज बिल्डिंगों पर पुलिस के जवान तैनात है। भोजशाला परिसर ड्रोन कैमरे की निगरानी में है। भोजशाला परिसर को 5 सेक्टर में बांटा गया है। भोजशाला सहित 200 मीटर का एरिया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस छावनी में तब्दील है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें